हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को आनंद विहार आवासीय योजना, प्रीत विहार आवासीय योजना प्रथम में दुर्बल आय व अल्प आय वर्ग श्रेणी के भवनों का लॉटरी ड्रॉ प्राधिकरण सभागार में संपन्न हुआ जिसमें 26 आवेदकों में से 19 को भवन आवंटित किए गए. इस दौरान कुल डेढ़ करोड़ के भवन आवंटित किए गए. आनंद विहार आवासीय योजना, प्रीत विहार आवासीय योजना द्वितीय एवं विस्तार में सस्ते भवन जनता को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत दुर्बल आय वर्ग, अल्प आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के भवनों का रजिस्ट्रेशन 30 जुलाई तक खोला गया है.
अब एक फोन पर कराएं घर बैठे फर्नीचर का काम : 9582002050
