VIDEO: वार्ड नंबर 17 में कितना हुआ विकास?

0
160








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के मोहल्लों में पिछले साढे चार वर्षों में कितना विकास हुआ है? क्षेत्रवासियों की मुख्य समस्याएं क्या है? इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए EHAPUR NEWS न्यूज़ की टीम हापुड़ के वार्ड नंबर 17 में पहुंची जहां चैनापुरी, कोटला सादात, तगासराय, फूलगढ़ी आदि समेत विभिन्न मोहल्लों के लोगों से बातचीत की और उनकी परेशानियों को जाना. इस दौरान क्षेत्र में अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली जहां की मुख्य समस्या डेयरी की वजह से हो रही गंदगी है. इसके साथ ही आवारा कुत्तों का आतंक भी यहाँ हावी है. हालांकि इस दौरान वार्ड में कहीं-कहीं नालियां टूटी हुई मिली और कहीं-कहीं नाली भी गंदी नजर आई. क्षेत्रवासियों ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
सभासद अफसाना के पति फिरोज मलिक ने बताया कि क्षेत्र में उन्होंने पिछले साढे चार वर्षों में काफी कुछ विकास किया है.
जल्द ही EHAPUR NEWS की टीम आपके क्षेत्र में पहुंचेगी और मोहल्लों की समस्याएं जानेंगी.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here