कुष्ठ आश्रम के पीछे रेल कर्मियों के लिए बनेंगे आवास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में फ्री गंज रोड पर स्थित कुष्ठ आश्रम के पीछे रेलवे की भूमि पर बहु मंजिला आवास का निर्माण होगा। 15 रेल कर्मियों के लिए यहां आवास बनाए जाएंगे। ट्रेन के परिचालन में भूमिका निभाने वाले गैंगमैन के लिए रेलवे द्वारा तीन मंजिला आवास का निर्माण कराया जाएगा जिसमें करीब ढाई करोड रुपए का खर्च आएगा। 600 वर्ग मीटर भूमि को चिन्हित किया गया है। इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों ने मुख्यालय को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
रेलवे स्टेशन और फाटक संख्या-74 के बीच में रेलवे गैंगमैन के रहने के लिए आवास और गैंगहट बने हुए थे जो काफी जर्जर स्थिति में थे। गैंगमैन द्वारा मामले की शिकायत के बाद अधिकारियों ने नए आवास बनाने की योजना बनाई है। इसके लिए कुष्ट आश्रम के पीछे रेलवे की करीब 600 वर्ग मीटर भूमि को चिन्हित किया गया है जहां तीन मंजिला इमारत में 15 आवास बनाए जाएंगे।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437