हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में जिधर भी देखों, उधर से ही ऊंचे दामों में प्रोपर्टी बिकने की खबर मिल रही हैं। अब पाश कालोनी ज्ञान लोक से एक खबर मिली हैं। सूत्रों के अनुसार एक कोठी पुरानी स्टाइल में करीब 600 वर्ग गज में बनी हैं। जो बिचौलियों के हाथों से गुजरी हैं। बताते हैं कि इस कोठी का सौदा बिचौलिए के माध्यम से करीब 7 करोड़ रुपए में हुआ हैं। रजिस्ट्री होना अभी बाकी हैं।
ये भी पढ़े:- 8 गज की दुकान 70 लाख में बिकी
VIDEO: हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051