जानिए हापुड़ जिले के हॉटस्पॉट इलाकों की सूची

0
6276







जनपद हापुड़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जनपद में कोरोना के अभी तक 540 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 307 एक्टिव केस हैं जबकि 222 ऐसे लोग हैं जो कि स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते 11 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने अपने ट्विटर पर हापुड़ जिले के हॉटस्पॉट इलाकों की एक सूची जारी की है जिसमें जिले के रेड ज़ोन, ऑरेंज ज़ोन तथा ग्रीन ज़ोन को दर्शाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी की गई सूची में अगर ऑरेंज ज़ोन पर नज़र डाली जाए तो उसमें देखा जा सकता है कि हापुड़ शहरी ब्लॉक में देवलोक कॉलोनी ऑरेंज ज़ोन में हैं जहां 9 जून को आखिरी कोरोना का सैंपल लिया गया था। आइए डालते हैं सूची पर एक नज़र:

90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here