हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा की रेलवे रोड पर अंडरपास बनने का रास्ता साफ हो गया है जिससे राहगीरों को अब राहत मिलेगी। रेलवे मंत्री ने जल्द से जल्द इंजीनियरों की टीम को मौके पर जाकर तकनीकी मुआयना करने के निर्देश दिए हैं।
धौलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मेश तोमर और राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याएं उनके समक्ष रखी। उन्हें अवगत कराया कि पिलखुवा में आवागमन के लिए रेलवे फाटक पर लोगों को समय लगता है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों के लिए अंडरपास का निर्माण कराया जाए। इसके बाद रेल मंत्री ने जल्द से जल्द इंजीनियर की टीम को मौके पर भेज कर तकनीकी मुआयना करने के निर्देश दिए हैं।
ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116