नवनिर्वाचित स्कूल प्रबंधक का सम्मान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी की अगुवाई में रामनिवास बालिका इंटर कालेज तगासराय हापुड़ के नवनिर्वाचित प्रबंधक हरिरिज सिंह त्यागी को तिरंगा पटका व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।इस मौके पर महिला बिग्रेड की जिला उपाध्यक्ष नताशा त्यागी, प्राची खुल्लर , मुकेश त्यागी, तरुण ध्यानी व सदस्य रितेश कुमार आदि उपस्थित थे।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288