चंडी पालकी के भक्तों का सम्मान
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड परिवार ने दिवाली मिलन एवम सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ बनाया गया।समिति के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और समारोह में खूब आनंद बरसा। श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति (पंजी•) हापुड़ परिवार उपस्थित रहा।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601