
पूर्व सैनिकों व वीर नारियों का सम्मान
हापुड़, सूवि(ehapurnews.com): भारतीय सशस्त्र बलो के पूर्व सैनिकों के प्रति कृतज्ञता एवं सम्मान करने हेतु 10वा वेटरन्स डे बुधवार को जनपद में जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय (आईएएस) के आवास पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वीर सैनिकों युद्ध अलंकरण प्राप्त पूर्व सैनिको तथा वीर नारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ब्रिगेडियर जे०एस० तोमर वीर चक (स०नि०) 1971 के भारत पाक के वीर युद्धा ने अपने सन अनुभव साझा करते हुए फिल्ड मार्शल सैम मानकशॉ द्वारा प्रतिपादित नेतृत्व के सिद्धान्तों को उल्लेख किया और बताया सच्चा नेतृत्व साहस, स्पष्टता और अपने अधीनस्थों के प्रति उत्तरदायित्व से जन्म लेता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय (आईएएस) भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, पेशेवर दक्षता, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता तथा लोकपत्रं के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि भारत की विकास यात्रा तथा वैश्विक मंच पर सुदृढ पहचान के पीछे हमारी सशस्त्र सेनाओं की शक्ति, त्याग और समर्पण का महत्वपूर्ण योगदान है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के प्रति निष्ठा, एकता एवं सशस्त्र बलो के सम्मान के संकल्प के साथ किया गया। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले० कर्नल विवेक सिंह, लांस नायक छत्रपाल सिंह, सेना मेडल, वीर नारिया जग्गो देवी, मुनकेश देवी, गुडडी देवी, कैप्टन राजेश, कैप्टन महीपाल सिंह, वेटरन इरकान अली, गोपीचन्द साहब इत्यादि उपस्थित रहे।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464
























