हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम प्रधानों, ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों को बड़ी राहत देते हुए उनका मानदेय बढ़ा दिया है। ग्राम प्रधानों का मानदेय 35 सौ से बढ़ाकर पांच हजार रुपए, ब्लॉक प्रमुखों का मानदेय 98 सौ से बढ़ाकर 11,300 और जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 14000 से बढ़ाकर 15,500 करने की घोषणा की है। सीएम योगी ने यह घोषणा बुधवार को उत्कर्ष समारोह में आयोजित कार्यक्रम में की। इसके साथ ही ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकारों में भी बढ़ोतरी की गई है। अब निर्वाचित प्रतिनिधियों की मृत्यु पर उनके आश्रितों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता दो लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दी गई है। काफी समय से मानदेय बढ़ाने की मांग उठ रही थी जिसकी घोषणा सीएम ने बुधवार को की।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811

