समाज सेविका का सम्मान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महिला सशक्तिकरण और परोपकार व सेवा कार्यो में सदैव अग्रणी भूमिका निभाने वाली समाज सेविका उर्मिला सिंहा को इनरव्हील क्लब हापुड़ की ओर से डा. पूनम ग्रोवर ने प्रशस्ति पत्र व शाल भोट कर सम्मानित किया। समाज सेविका उर्मिला सिंहा, हापुड़ के वरिष्ठ अधिवक्ता उदय सिंहा की माता जी हैं।