
पलवल में किराए के फ्लैट में छिपकर रह रहा था करोड़ों का चूना लगाने वाला होमगार्ड, गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने करोड़ों रुपए की कमेटी में धोखाधड़ी करने वाले फरार होमगार्ड को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी होमगार्ड योगेंद्र को हरियाणा के पलवल में किराए के फ्लैट से गिरफ्तार किया है जिस पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। कमेटी के नाम पर होमगार्ड ने लोगों को चूना लगाया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पिलखुवा की दिनेश नगर आवासीय कॉलोनी के रहने वाले मनोज कुमार ने पिलखुवा कोतवाली में शिकायत की थी कि होमगार्ड योगेंद्र कोतवाली नगर में तैनात था जो कि दिनेश नगर के सी टावर में किराए के मकान में रहता था। जुलाई 2022 में योगेंद्र ने 36 लोगों की एक कमेटी शुरू की थी। प्रत्येक सदस्य हर महीने 10,000 रुपए जमा करता था। यह कमेटी 10 जून 2025 को पूरी होनी थी और प्रत्येक सदस्य को चार लाख का भुगतान मिलना था। जब भुगतान का समय आया तो योगेंद्र अपने परिवार के साथ पैसे लेकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। योगेंद्र मूल रूप से गाजियाबाद के थाना मुरादनगर के गांव जीतपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी होमगार्ड को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जिसके बाद उसे हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार किया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
























