हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जिला कमाण्डेंट होमगार्डस सिध्दार्थ चौधरी व जनता के सम्मानित व्यक्तियों ने बुधवार को होमगार्ड्स 1360 अरविन्द कुमार कम्पनी 13 धौलाना जनपद हापुड को यातायात डयूटी व यातायात के संचालन में लगन , उत्कृष्ठ कार्य़कुशलता एवं कर्मठता के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया,साथ ही जिला कमाण्डेंट ने जनसहयोग के माध्यम से एक साईकिल भी से भेंट की। कार्यालय स्टाफ राकेश कुमार(कम्पनी कमाण्डर), दीपक कुमार(रनर)बाबूजी(श्री मुर्सलीन सैफी (बी0ओ0) राजकुमार त्यागी आदि ने शुभकामनाएं दी।
चर्मरोग, एलर्जी के इलाज के लिए कॉल करें: डां. शिशिर गुप्ता: M.B.B.S ,MD 9837509509
