होली चाइल्ड जूनियर हाई स्कूल में बिना मान्यता चल रही 9वीं व 10वीं की कक्षाएं, जेडी पब्लिक स्कूल ने नहीं लगाई एनसीईआरटी की किताबें, नोटिस जारी

0
284







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ डॉक्टर विनीता ने गुरुवार को हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित असौड़ा में संचालित जेडी पब्लिक इंटर कॉलेज तथा मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में चल रहे होली चाइल्ड जूनियर हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया ओरचक निरीक्षण के दौरान हालातो को देखकर आईओएस दंग रह गई जिन्होंने दोनों स्कूलों को निरीक्षण जारी करना जरूरी जवाब मांगे हैं
होली चाईल्ड जू० हा० स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया।
होली चाइल्ड जूनियर हाई स्कूल में बिना मान्यता चल रही नवीं व दसवीं की कक्षाएं:
निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा मान्यता से सम्बन्धित पत्राजात प्रस्तुत किये गये। विद्यालय की कक्षा 01 से 05 तक स्थायी मान्यता व कक्षा 06 से 08 तक अस्थायी मान्यता है। कक्षा 08 तक की मान्यता होने पर भी विद्यालय में कक्षा 09 व कक्षा 10 की कक्षाये संचालित पायी गयी। निरीक्षण के दौरान अद्योहस्ताक्षरी द्वारा कक्षा 10 के छात्रों से वार्ता की गयी उनके द्वारा बताया गया कि छात्र विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययन कर रहे है। ऐसे में विद्यालय की मान्यता कक्षा 08 तक होने के उपरान्त भी विद्यालय में कक्षा 09 व 10 का संचालन नियम विरूद्ध रूप से पाया गया। इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है।
जे०डी० पब्लिक इण्टर कालेज को भी नोटिस जारी:
वहीं जे०डी० पब्लिक इण्टर कालेज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई की कमी पायी गयी।विद्यालय द्वारा 02 बसो का संचालन निजी संस्था के माध्यम से कराया जा रहा है। विद्यालय के पास बसों के फिटनेस सम्बन्धी पत्राजात उपलब्ध नहीं है। विद्यालय में संचालित कक्षा 06, 07, व 08 में एन०सी०ई०आर०टी० की किताबे नहीं लगायी गयी है। छात्रों से वार्ता की गयी। कक्षा 12 (विज्ञान) के छात्रों द्वारा बताया गया कि विद्यालय द्वारा उन्हे महंगी किताबे खरीदने के लिए दबाव बनाया जाता है।
ऐसे में दोनों विद्यालयों को नोटिस जारी कर दो कार्यदिवसों में जवाब मांगा गया है। चेतावनी दी है कि क्यों ना उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए?

रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here