होली चाइल्ड जू.हाई. स्कूल व जेडी पब्लिक इंटर कॉलेज के बाद नूर मेमोरियल पब्लिक स्कूल सवालों में

0
622






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शिक्षा माफिया बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। हाल ही में होली चाइल्ड जूनियर हाई स्कूल तथा जेडी पब्लिक इंटर कॉलेज को नोटिस जारी हुए हैं। अब जनपद हापुड़ के गांव शेखपुर खिचरा में स्थित नूर मेमोरियल पब्लिक स्कूल भी सवालों के घेरे में है। बताया जा रहा है कि शेखपुरा खिचरा में चल रहे नूर मेमोरियल पब्लिक स्कूल के पास पांचवी कक्षा की मान्यता के ही दस्तावेज हैं। हालांकि वहां पर दसवीं तक कक्षाएं संचालित हैं। मौखिक रूप में स्कूल ने दावा किया है कि उसके पास आठवीं तक के कागज हैं लेकिन नवीं और दसवीं कक्षाओं का संचालन यहां पर नियम विरुद्ध हो रहा है। ऐसे में डीआईओएस ने स्कूल को नोटिस जारी किया है।
हापुड़ जनपद में बच्चों के भविष्य के साथ शिक्षा माफिया लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं। डीआईओएस के निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई है। नूर मेमोरियल पब्लिक स्कूल के पास पांचवी तक की मान्यता है। जहां पर दसवीं तक की कक्षाएं चल रही हैं। इससे पहले डीआईओएस ने होली चाइल्ड जूनियर हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया था जहां बिना मान्यता नवीं तथा दसवीं की कक्षाएं चल रही थी। वहीं जेडी पब्लिक स्कूल का भी आवश्यक निरीक्षण किया गया था जहां पर कक्षा छठी, सातवीं तथा आठवीं में एनसीईआरटी की किताबें नहीं लगाई गई थी। स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं जेडी पब्लिक इंटर कॉलेज तथा होली चाइल्ड जूनियर हाई स्कूल को दिया गया नोटिस का समय भी लगभग पूरा हो चुका है।

प्रोफेशनल्स की मदद से अपने घर को बनाएं मॉडर्न: 6398948140





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here