हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 643 स्थानों पर होलिका दहन होगा। इनमें से 58 अतिसंवेदनशील स्थान है जहां शांतिपूर्ण तरीके से होलिका दहन करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने साथ मिलकर एक बैठक भी की।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा भी बैठक में मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से जनपद हापुड़ को 14 जोन और 29 सेक्टर में बांटा गया है। पिछले 5 वर्षों के दौरान होली या होलिका दहन के दौरान हुए विवाद में शामिल लगभग ढाई सौ लोगों की सूची भी तैयार की गई है।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: ADMISSIONS OPEN: 9536100111