बागड़पुर मे मनाई होली
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय विशाल हिंदू संगठन के तत्वावधान में गुरु भूले राम शिव मंदिर ग्राम बागड़पुर बाबूगढ़ छावनी हापुड़ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन के पारंपरिक होली गीत गाए गये जिसका सभी ने आनंद उठाया और गुलाल से जमकर होली खेली। सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।समारोह केमुख्य अतिथि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र व ममता सिंहराष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रही।
इस अवसर पर अंकित दीक्षित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मुकेश लोहिया राष्ट्रीय सचिव व विपुल प्रजापति प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मोनिका अध्यक्ष मेरठ मंडल महिला प्रकोष्ठ व सचिन गोयल मेरठ मंडल मंत्री व अमित शर्मा जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर व विराट शर्मा जिला अध्यक्ष हापुड़ व मंजीता चंदेल व नकुल शर्मा व आदि उपस्थित रहे
पुराने गद्दे लाए और नए गद्दे पर पाएं भारी डिस्काउंट, 10 साल की गारंटी: 8449620229