मुस्लिम परिवार द्वारा बनाई गई होली टोपियां सौहार्द की मिसाल

0
319









मुस्लिम परिवार द्वारा बनाई गई होली टोपियां सौहार्द की मिसाल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): होली पर्व पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के प्रमुख बाजारों मे होली शुभ हो, होली की शुभकामनाएं लिखी टोपियां खूब धमाल मचा रही है। ये टोपियां हिंदू-मुस्लिम के सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश कर रहीहै।

जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट से होकर बह रही मोक्ष दायिनी गंगा के पार जनपद अमरोहा है। अमरोहा के मौहल्ला बटवाल में रहने वाला एक मुस्लिम परिवार शतकों से होली पर्व पर टोपियां बनाकर सौहार्द की एक अनूठी मिसाल पेश कर रहा है। अमरोहा में बनी होली की टोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तरी भारत में धमाल मचा रही है। बिचौलियों के माध्यम से अमरोहा में निर्मित टोपियां न जाने कहा-कहां तक जारी है।

यह परिवार हर साल बड़े प्यार और लगन से हिंदुओं के पवित्र त्योहार होली के लिए रंग-बिरंगी टोपियां तैयार करता है। परिवार के टोपी कारीगर हुजैफा ने बताया कि इस काम में भले ही मुनाफा कम है, लेकिन दिलों को जोड़ने वाली इस परंपरा को निभाने से जो खुशी मिलती है, उसकी कोई कीमत नहीं। देशभर के कई शहरों से इस परिवार को होली की टोपियों के ऑर्डर मिलते हैं। ये टोपियां न सिर्फ सिर पर सजने वाली एक रंगीन परंपरा हैं, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता की एक खूबसूरत तस्वीर भी पेश करती हैं। इस परिवार की मेहनत और समर्पण यह साबित करता है कि जब बात मेलजोल और भाईचारे की हो, तो अमरोहा की गलियों से निकलने वाली यह परंपरा पूरे देश को एकता का संदेश देती है। हुजैफा ने कहना है कि हमारे यहां हिंदू भाईयों के लिए टोपी बनती हैं। होली के लिए जय श्री राम की टोपी, भगवा रंग के अलावा कई रंगों की टोपी बनती है। टोपी बनाने का काम हमारे दादा के समय से चला आ रहा है। मैं पढ़ाई का साथ-साथ हिंदू भाईयों के लिए टोपी भी बनाता हूं।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here