सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडिया जमकर वायरल हो रही है जिसमें कुछ लोग हाथापाई करते नज़र आ रहे हैं तो एक शख्स चाकू लहराता नज़र आ रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो थाना हापुड़ देहात के सलाई गांव का है जहां पर पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज और जमकर हाथापाई हुई। हाथों में चाकू लहराने वाला हापुड़ कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने वीडियो की जांच शुरु कर दी है।

वीडियो में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया है। फिलहाल पुलिस वीडियो की सत्यता का पता लगाने में जुट गई है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
