एसपी से रंगदारी मांगने व धमकी देने वाला हिस्ट्रीशीटर रोहित गिरफ्तार

0
716






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से रंगदारी मांगने वाला, एसपी व उनके परिजनों की हत्या की धमकी देने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आते ही हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना रोने लगा और माफी मांगने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की कार्रवाई में जुट गई है।
आपको बता दें रोहित सक्सेना ने 28 फरवरी को हापुड़ के कप्तान अभिषेक वर्मा के घर लैंडलाइन नंबर पर फोन किया। फोन हेड कांस्टेबल अनुज कुमार ने उठाया। फोन उठाते ही रोहित सक्सेना अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा और दस लाख रुपए रंगदारी मांगी। ऐसा ना करने पर उसने एसपी और उनके परिवारजनों को जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच आरोपी ने 28 फरवरी को ही एसपी के सीयूजी नंबर पर कॉल किया जिसे एसपी पीआरओ निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने उठाया। फोन उठाते ही रोहित सक्सेना एसपी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा जिसका विरोध करने पर उसने फिर धमकी दे डाली।
हापुड़ पुलिस ने हेड कांस्टेबल अनुज कुमार की शिकायत पर रोहित सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि रोहित सक्सेना के खिलाफ जनपद हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, उत्तराखंड में भी मुकदमे दर्ज हैं। बताते चलें कि रोहित सक्सेना ने इसी के साथ सोशल मीडिया पर एसपी को बदनाम करने की धमकी भी दी थी। दरअसल हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा बरेली में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे जिन्होंने हिस्ट्रीशीटर रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

पांच चॉकलेट पान के साथ एक FIRE PAAN FREE: 7310000347





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here