हापुड़ (गढ़), सीमन/प्रज्ज्वल शर्मा (ehapurnews.com): हिंदू युवा वाहिनी गढ़मुक्तेश्वर की टीम ने वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष टिंकू शर्मा के नेतृत्व में गढ़मुक्तेश्वर तहसील में गढ़मुक्तेश्वर नगर में लगने वाली अवैध मीट की दुकानों के विरोध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। गढ़मुक्तेश्वर के मौहल्ला मीरा की रेती में गंगा मंदिर के करीब लगी हुई दुकानें हटाने, गढ़ नगर ने घूम रहे आवारा गौवंश को गौशाला पहुंचाने जैसी कई मांगों से भरा एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
इस अवसर पर हियुवा ब्लॉक संयोजक वीर ओंकार, गढ़-ब्लॉक अध्यक्ष अंकित शर्मा, नगर प्रभारी दीपक कुमार, नगर अध्यक्ष ठाकुर शोभित सिंह, राहुल शुक्ल(रिंकु), दीपक वर्मा, सोनू पंडित, प्रदीप निषाद, अमित जोगी, नीटू सिरोही, प्रदीप भाटी, संदीप निषाद आदि उपस्थित रहे।
OFFER: “चाप” के साथ “चाट” FREE || 8979755041
