सबली मंदिर में लगेली हाईमास्क लाईट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव सबली में स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में हाईमास्ट लाईट लगाई जाएगी जिस पर करीब ढाई लाख रुपए खर्च होगा। यह जिम्मा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग हापुड़ को दिया गया है। इसके अतिरिक्त यह विभाग गांव भटैल की गौशला में शैड का भी निर्माण कराएगा जिस पर करीब 10 लाख रुपए खर्च होंगे। ये दोनों कार्य 2-3 माह में पूरे होने है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

