हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):संस्कार ग्राउंड पर एसएन क्रिकेट क्लब एवं विवेक इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। एसएन क्रिकेट क्लब के कप्तान संजय त्यागी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विवेक इलेवन ने 20 ओवर में 187 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाएं जिसमें अंकित कुकरेजा ने 39 रविंद्र सिंह ने 33 विक्रम बोरा ने 29 रन बनाए। एसएन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अंश बालियान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट, संजय त्यागी एक, कुलदीप सिंगल एक, अनुज त्यागी एक, अभिनव अग्रवाल एक विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएन क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज हेमंत अरोरा व विकास ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 189 रन 17.3 ओवर में ही बना दिए जिसमें हेमंत अरोड़ा ने 86 रन विकास 79 व गुलशन ने 5 रन बनाए तथा एसएन क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से जीत दिलाई ।हेमंत अरोरा को शानदार बल्लेबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099: