हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के अंतर्गत गांव शेखपुरा-खिचरा के यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र के फेस-1 के प्लाट संख्या एफ-128 पर स्थित रुही इंडस्ट्रीज में शनिवार 4 जून की दोपहर हुए विस्फोट से लगी आग में 12 श्रमिकों की मौत तथा 21 श्रमिकों के घायल होने की जिला प्रशासन ने पुष्टि की है।
घायल 21 श्रमिकों को इलाज हेतु सफदरगंज दिल्ली, मेरठ मेडिकल मेरठ तथा संजय नगर संयुक्त चिकित्सालय गाजियाबाद रेफर किया गया। 12 मृतकों के शवों को शव गृह में रखा गया। घायलों व मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास पुलिस व प्रशासन कर रहा है।
जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों की हर सम्भव मदद हेतु दो हेल्प डेस्क स्थापित की है जिन पर सम्पर्क किया जा सकता है।
1.थाना धौलाना पर श्रीमती वैशाली अहलावत नायब तहसीलदार मोबाइल नम्बर-9368953395 तथा बलराम यादव उपनिरीक्षक धौलाना मों नम्बर-8527624735।
2.चौकी UPSIDE औद्योगिक क्षेत्र पर राजीव चौधरी राजस्व निरीक्षक मोबाइल नम्बर-9927673581, संदीप उपनिरीक्षक चौकी मोबाइल नम्बर-8745804000।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9837509509
