
बैंकों में निष्क्रिय पड़ी 46.26 करोड़ की धनराशि के वारिस आज शिविर में कर सकेंगे दावा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बैंक में निष्क्रिय पड़ी 46.26 करोड़ की धनराशि के वारिस धनराशि पर जरूरी दस्तावेजों के साथ दावा कर सकते हैं। इसके लिए हापुड़ में 5 दिसंबर आज की दोपहर 12:00 बजे अदावाकृत राशि के दावों के निपटारे के लिए शिविर लगाया जाएगा जिससे लावारिस धनराशि उनके असली वारिसों तक पहुंचाई जा सके। खंड विकास कार्यालय हापुड़ के सभागार में यह शिविर लगेगा।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के बैंकों में 46.26 करोड रुपए की धनराशि विभिन्न कारणों से खातों में लावारिस पड़ी हुई है। यह धनराशि खाताधारक की मृत्यु, भूल वश या अन्य कारण से निष्क्रिय पड़ी हुई है। ऐसे में इस राशि के असली वारिस की तलाश के लिए आरबीआई व वित्तीय सेवा विभाग द्वारा आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान चलाया जा रहा है। एलडीएम राजीव गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत सूची के आधार पर वारिस से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके घर पर जाकर संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में दावों के निपटारों के लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं जहां लोग 5 दिसंबर को अपने दस्तावेज लेकर पहुंच सकते हैं।
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786




























