VIDEO: ज़बरदस्त बारिश से सुधरी हवा की गुणवत्ता

0
100









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही झमाझम बारिश से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को हुई बारिश से अधिकतम तापमान में एक और डिग्री की गिरावट दर्ज की गई जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास बना रहा। अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में जबरदस्त बारिश होगी जिससे तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी। लगातार हो रही बारिश से जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति भी बनी हुई है। बारिश की वजह से वाहन चालकों को दिन में भी हेड लाइट का प्रयोग करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग पहले ही संभावना जता चुका है कि जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में आने वाले कुछ दिनों तक जबरदस्त बारिश होगी। जबरदस्त बारिश के कारण जनपद के विभिन्न इलाकों की विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित है। बारिश का असर तापमान पर भी पड़ा है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

 






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here