हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में मंगलवार की सुबह हुई बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन इस बारिश ने प्रदूषण के स्तर को कम कर हवा की गुणवत्ता को सुधारा है। बारिश होने से लोगों ने साफ हवा में सांस ली। संभावना है कि बुधवार और गुरुवार को बादल छाए रहेंगे जिसके पश्चात शुक्रवार को एक बार फिर बारिश हो सकती है जिससे न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 23 डिग्री के आसपास बना रहेगा।
मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश से न्यूनतम तापमान गिरकर 14 डिग्री तक पहुंच गया तो वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने तो ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है। बारिश से किसान की चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: बारिश से सुधरी हवा की सेहत, ओलावृष्टि की भी संभावना