डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोसाइटी के साथ स्वास्थ्य विभाग ने लगाए नि:शुल्क टीके

0
78
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्वास्थ्य विभाग हापुड़ द्वार विभिन्न बीमारियों के नवजात शिशु से लेकर पांच साल तक के बच्चों को विभिन्न प्रकार के टीके लगाए जाते हैं।
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हापुड़ के प्रयास के बाद भी कुछ परिवार भ्रमित होकर अभी भी बच्चों को टीके नहीं लगवाते और टीम को वापस बिना टीके लगवाऐ ही लौटा देते थे। स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका व अन्य सहयोगी विभागों के प्रयास के बाद भी इन परिवारों में सफलता नहीं मिल पा रही थी।
जिलाधिकारी हापुड़ व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी के कुशल नेतृव्य व दिशा निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम इन विरोधी परिवारों में टीके लगवाने के लिए सम्मानित व्यक्तियों को लेकर बनाई गई।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी, पीपीसी प्रभारी डॉ राकेश यादव, यूपीएचसी प्रभारी डॉ सत्यम जिंदल, बीएमसी यूनिसेफ शबनम, सैनेटरी इंस्पेक्टर वीरेंद्र तेवतिया आदि ने मिलकर विरोधी परिवारों को समझा बूझाकर बच्चों को टीके लगवाएं जबकि यह परिवार कई महीनो से अपने बच्चों को टीके नहीं लगवा रहे थे और टीम को वापस लौटा देते थे, मगर सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी के अनूठे प्रयास से आज इन परिवारों में सफलता हासिल हुई।
सोसायटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी ने भ्रमित विरोधी परिवारों को समझाते हुए कहा कि यह टीके आपके बच्चों को आने वाली सैकड़ो बीमारियों से महफूज सुरक्षित रखेंगे। सरकार अभी यह टीके फ्री लगवा रही है जिसकी वजह से इन महंगे टीको की अहमियत आप नहीं समझ पा रहे हो।
इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी, डॉ राकेश यादव डॉ सत्यम जिंदल, शबनम, कारी शहजाद, गुलनाज डॉ नईम सैफी,मौ अमन, एएनएम गीता पारुल,शायदा अजीत सिंह, गौरब, राशिद अली, कृष्णा आदि टीम मे मौजूद रहे।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700