VIDEO: मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

0
100






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : मंकीपॉक्स को लेकर पूरे प्रदेश और देश में स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में जनपद हापुड़ में भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य और जिला स्तर पर तैयारियां की जा रही है. मंकीपॉक्स रोगियों के इलाज के लिए प्रदेश के कोविड-19 अस्पतालों में 10 बेड आरक्षित किए गए हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर संदिग्ध रोगियों का आइसोलेशन और उपचार किया जा सके. जिले की सर्विलेंस इकाइयों को सर्विलेंस बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं. जनपदों में मास्टर ट्रेनरों का ऑनलाइन प्रशिक्षण भी शुरू हो चुका है. ऐसे में सीएचसी हापुड़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि क्या कुछ तैयारियां की गई हैं.
मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग और सरकार किसी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से भी लगातार जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. मंकीपॉक्स के सर्विलेंस, प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. हर जिले की सर्विलेंस इकाई को अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को लगातार जानकारी दी जा रही है और अवगत कराया जा रहा है. जिला स्तरीय अस्पतालों और सीएमओ के अधीन कार्यरत चिकित्सकों में से मास्टर ट्रेनरों का ऑनलाइन प्रशिक्षण भी शुरू हो चुका है. इन मास्टर ट्रेनरों की ओर से मंडलीय, जनपदीय, ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा स्वास्थ्य और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक और पैरा मेडिकलकर्मियों का भी प्रशिक्षण कराया जाएगा.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here