हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :आरोग्य सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल हापुड़ द्वारा रेलवे मजदूर यूनियन (यू0 आर0 एम0 यू0) के सौजन्य से रेलवे स्टेशन हापुड़ पर (यू0 आर0 एम0 यू0) यूनियन के कार्यालय पर एक स्वास्थ्य जाँच कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यतः ईसीजी, हिमोग्लोबिन, वजन, ऑक्सीजन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, फीवर की जांच की गई और लगभग 120 महिलाओं व पुरुषों का पंजीकरण हुआ। रेलवे के कर्मचारीगण व जीआरपी/ आर. पी. एफ के कुछ साथियों ने सभी जाँचों को कराया साथ ही डॉक्टरों की टीम ने जांच करने के पश्चात परामर्श भी दिया।
इस कार्यक्रम के संयोजक श्री नगर सुधार समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा रहे जिन्होंने डॉ पराग व उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के उप सचिव विनीत शर्मा के साथ मिलकर इस जाँच कैम्प का आयोजन कराया।
डॉ पराग शर्मा, डॉ सोनल शर्मा डॉ आनंद प्रकाश , गौरव त्यागी, सोनू पाल, नेहा सिंह , विशाल कुमार, बरखा, दीपिका, स्वीटी, सुमित अग्रवाल आदि डॉक्टरों का जाँच कैम्प में पूरा सहयोग मिला।