हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए जबकि एक युवक की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जिन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला बुधवार की रात का है जब धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा में स्थित रिलायंस ऑफिस के पास दो बाईकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान दो बच्चे समेत सात लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।