हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में स्थित दमकल विभाग में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रामवीर सिंह के बेटे तरुण ने उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा पद की परीक्षा पास की है। इसके बाद गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने तरुण को माला पहना कर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
बता दें कि हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह दमकल विभाग में चालक के पद पर तैनात हैं जिनके बेटे ने उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास की है। तरुण मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले हैं जिनके पिता की पोस्टिंग गढ़मुक्तेश्वर में हैं। इस अवसर पर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह, फायर स्टेशन इंचार्ज विजेंद्र पंवार आदि ने तरुण को शुभकामनाएं दी।