मशीन में हाथ आने से बुरी तरह कुचला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में एक फैक्टरी में कार्य करते वक्त एक श्रमिक का हाथ डाईमशीन में आ गया जिस कारण उसेक हाथों की अंगूलू कुचल गई। पीड़ित ने फैक्टरी मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़ के नवीकरीम का मुकेश धीरखेड़ा की एक फैक्ट्री में कार्यरत है। बात 19 सितम्बर की है जब मालिक ने मुकेश को फैक्टरी पर काम करने के लिए मशीन पर लगा दिया। आरोप है कि मालिक मुकेश से जबरन काम ले रहा था, तो अचानक उसका हाथ डाई मशीन में आ गया जिस कारण हाथ की अंगूलिया कुचल गई। फैक्टरी मालिक ने इलाज के लिए पैसा देने से मना कर दिया और नौकरी से भी निकाल दिया है। मुकेश ने एसएसपी मेरठ को पत्र देकर मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867