हापुड़, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): हापुड़ की नई शिवपुरी बस्ती में तीसरे दिन बुधवार को हवन धुनि का आयोजन किया गया। पुरी बस्ती की गलियों में गाय के उपले जला कर उस पर जड़ी बूटियों से निर्मित सामग्री में गाय का घी मिला कर धुनि उत्पन्न कर गली मे रिक्शा को घुमाया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ मेरठ प्रांत के सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश, नगर विस्तारक आशीष, दीपक, जोगिंदर, न्यू शिव पुरी के बस्ती प्रमुख अमित एडवोकेट, पंकज, विवेक, ईश्वर, नितिन, आशीष आदि कार्यकर्ता माजूद रहे। यह अभियान चार- पांच दिन और चलाया जायगा।
सर्वाइकल और कमर दर्द वालों को मिलेगी इन गद्दों से राहत
