गढ़ गंगा मेला के समापन पर हवन व दूध की धार

0
249









गढ़ गंगा मेला के समापन पर हवन व दूध की धार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले गढ़ गंगा मेले की जिला पंचायत हापुड़ ने शनिवार को विधिवत रुप से सम्पन्न होने की घोषणा कर दी।

जिला पंचायत हापुड़ की चेयरमैन रेखा नागर व अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार आदि ने गढ़ गंगा मेला शांति पूर्वक सकुशल सम्पन्न होने पर गंगा किनारे हवन का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने आहुतियां डाली और गंगा तट पर जाकर मंत्रोच्चारण के साथ दूध की धार लगाई। सभी ने मेले की सफलता के लिए मां गंगा के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here