हापुड, सीमन /सुरेश जैन (Ehapurnews.com): शिक्षा भारती द्वारा गोयना एवम दास्तोई ग्राम के उत्थान के दृष्टिगत वहां संस्कार केंद्र संचालित करने का उद्देश्य ग्राम के निम्न पिछड़े बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा कर समाज की मुख्य धारा के साथ खड़े होने की क्षमता पैदा करना है। इसी कारण भारतीय संस्कृति की जानकारी के निमित्त भारतीय त्योहारों को बच्चों के साथ हर्षोल्लास से मना कर बच्चों के अवचेतन मन में भारतीयता का बीजारोपण करने का प्रयास किया जाता रहा है।
विगत दिनों दस्तोई के संस्कार केंद्र में नवरात्री कन्या पूजन कार्यक्रम के बाद अब गोयना ग्राम के संस्कार केंद्र में नवरात्री पर हवन करा कर कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया ।
कार्यक्रम के उपरांत हापुड़ से गए कबाड़ी परिवार के दो बच्चों अवनीति एवम युग ने अपने जन्मदिन पर केंद्र के सभी बच्चों को स्कूल ड्रेस के काले जूते वितरित किए।
इस अवसर को सफल बनाने में श्रीमती अक्षी , रविंद्री,कोमल एवम चिंकी का पूर्ण सहयोग रहा।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457