श्री राम जन्म पर हवन

0
255









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री राम लीला समिति( रजि.) हापुड द्वारा श्री रामलीला महोत्सव का श्री राम जन्म पर यज्ञ मंत्र उच्चारण के साथ गरूवार की सुबह श्री मनसा देवी मंदिर में प्रधान रविंद्र गुप्ता, महामंत्री विनोद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यज्ञ के पश्चात प्रसादी की व्यवस्था भी की गई एवं श्री राम जन्म शोभा यात्रा गुरुवार की सायं श्री मनसा देवी से प्रारंभ होकर कोठी गेट, कसेरठ बाजार छोटी मंडी, बड़ी मंडी सर्राफा बाजार चंडी रोड पक्का बाग चौपला अतरपुरा चौपला व रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड से होते हुए श्री रामलीला ग्राउंड पर संपन्न हुई। महामंत्री विनोद वर्मा ने बताया कि इस वर्ष बैंड बाजे एवं झांकियां हापुड़ शहर के साथ-साथ अन्य शहरों से भी बुलवाई हैं जिस वजह से श्री राम जन्म शोभा यात्रा और अधिक भव्य हो गयी हैं। शोभा यात्रा के दौरान प्रधान रविंद्र गुप्ता महामंत्री विनोद वर्मा कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल शुभम गोयल एडवोकेट, नवीन गुप्ता अनिल आजाद एडवोकेट वीरेंद्र कुमार गर्ग रतनलाल ठेकेदार अंकुर गर्ग मुकुट वर्मा विवेक सिंघल कमल वर्मा विमल वर्मा दीपक वर्मा राजीव गर्ग आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here