हापुड़ के चावल व्यापारी से हरियाणा के आरोपियों ने हड़पे 48.62 लाख
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यापारी से हरियाणा के कुछ लोगों ने चावल लेकर करीब 48.62 लाख रुपए हड़प लिए। रुपए देने के बहाने व्यापारी, उसकी पत्नी को बुलाकर छेड़छाड़ की। आरोपियों के उकसाने पर पीड़ित ने खुद पर पेट्रोल भी छिड़क लिया। किसी तरह वह पत्नी के साथ जान बचाकर घर लौटा और न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ के एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह चावल का व्यापार करता है। कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात हरियाणा के करनाल के तरावड़ी स्थित बीआर एग्रो फूड नामक फॉर्म से चावल का व्यापार करने वाले राजेश मित्तल, उसके भाई गणेश मित्तल और पुत्र अभिषेक मित्तल से हुई थी। तीनों आरोपियों ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र के सतपाल गुप्ता के माध्यम से पीड़ित से करीब 70 लाख रुपए का चावल जीएसटी बिलों के द्वारा खरीदा था। उन्होंने 15 दिनों में रुपयों का भुगतान करने का आश्वासन दिया था। अक्टूबर 2024 के बाद से आरोपियों ने विभिन्न तिथियों में कुछ पैसे का भुगतान किया लेकिन बाकी के 48.62 लाख रुपए लौटाने में आनाकानी करने लगे। रुपयों का सख्ती से तगादा करने पर तीनों आरोपियों ने दंपति के साथ गाली-गलौज किया और धमकी दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
