
समरसता ही हिंदु समाज की आत्मा : रूपेश
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दिनांक 26 जनवरी, 2026 को सकल हिन्दू समाज द्वारा विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन हापुड के स्वर्ग आश्रम रोड पर कांति प्रसाद की धर्मशाला के सामने कथावाले मैदान में आयोजित किया गया। विराट हिंदू सम्मेलन कृष्णानगर, इन्द्र लोक, ग्रीन वैली, देवलोक बस्ती द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित किया गया।
विराट हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ता रूपेश कुमार अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विशिष्ट अतिथि श्रीश्री जगतगुरु संतोषी बाबा तथा विशिष्ट अतिथि बीके ज्योति बहन ब्रह्मकुमारी सेवा केन्द्र रही।
विराट हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ता रूपेश ने हिंदुओं को संगठित रहने के लिए आवाहन किया। उन्होंने कहा कि सनातन का आधार ही मिल जुलकर रहना है जब तक हम अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं तब तक ही हमारा मूल्य रहता है इसलिए हमें अपने परिवार तथा धर्म से जुड़कर ही रहना है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सबसे पुराना है,हिंदू समाज तभी शक्तिशाली होगा जब हम छुआछूत और जातिवाद से ऊपर उठकर एक स्वर में बात करेंगे। समरसता ही हिंदू समाज की आत्मा है।
विशिष्ट अतिथि संतोषी बाबा ने कहा कि हिन्दुओं को गौ सेवा अवश्य करनी चाहिए। गौसेवा सनातन धर्म का मुख्य आधार है।
हिंदू संगठित होंगे तो देश संगठित होगा। यह समय आत्मचिंतन का है कि हम अपनी जड़ों से जुड़ें।
विशिष्ट अतिथि बीके ज्योति बहन ने कहा कि हम सब एक ही परमपिता की संतान हैं इसलिए हिन्दुओं को जाति का भेद ना मानकर अपने धर्म के लिए एकजुट रहना चाहिए।
विपिन गोयल ने पंचपरिवर्तन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, एसके ऐकैडमी स्कूल, कैंब्रिज हॉल स्कूल, किड्स वर्ल्ड स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव पंकज जैन ने किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी, संरक्षक केशव शर्मा, नरेंद्र शर्मा,
अरुण गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ सुबोध शर्मा, गौरव रुड़कीवाल, नितिन पाराशर, संजय भारद्वाज, राजेश शर्मा, संजीव शर्मा, दिनेश त्यागी, दीपक बाबू,अरूण कुमार, सहसचिव योगेश भारती, ऋतिक त्यागी, प्रशांत्त त्यागी, मनोज गोयल, हिमांशु गर्ग, सोनू, सूरज प्रकाश, अर्चित सिंघल, मयंक गर्ग, तुषार, अभय,सारंग, संतोष कुमार, विनोद शर्मा, देवेंद्र पंडित,आदि उपस्थित रहे।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं ‘अमूल बटर मसाला डोसा’ मात्र ₹100 में: 7017570838, 7668606012
























