हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की मीनाक्षी रोड पर स्थित शिवचरणपुरा निवासी एक नौजवान ने दिल्ली में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर जनपद का नाम देश में रोशन किया है. बता दें कि मोहल्ला निवासी तरुण सैनी पुत्र देवेंद्र सैनी ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित नरेश सूर्या चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर 60 किलोग्राम भार की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है.
22 वर्षीय तरुण ने बताया कि पांच साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने यहां तक का सफर तय किया है. उनका लक्ष्य आगे होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में परचम लहराना है जिसके लिए वह शेरु क्लासिक इंटरनेशनल प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गए हैं.
कोच रामू धर्मेंद्र और सागर सैनी ने बताया कि तरुण ने गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया है. तरुण अब शेरू अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गए हैं.
महिलाएं सीखेंगी निशाने बाजी, Admission Free: 7668494749
