हापुड़, सीमन/ (ehapurnews.com):हापुड़ की नई चुंगी निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद फैजल पुत्र मोहम्मद राशिद इन दिनों यूक्रेन में फंसा हुआ है जिससे परिवार में खलबली मच गई है और चिंता बढ़ रही है. फैजल की मां और पिता लगातार वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने बेटे से बात कर रहे हैं. बता दें कि युद्ध की कगार पर खड़े यूक्रेन के शहर इवानो फ्रैंकीस में स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी में मोहम्मद फैजल एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गया था. दिसंबर 2021 में फैजल पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी पहुंचा लेकिन जो हालात इस समय यूक्रेन में बने हुए उसे देख परिवार की चिंता लगातार बढ़ रही है. वीडियो कॉल में फैजल ने बताया कि फाइटर प्लेन की अक्सर आवाजाही रहती है जिसकी गड़गड़ाहट से वह सभी सहम जाते हैं. बता दें कि हापुड़ के साथ-साथ अन्य जिले और राज्यों के भी कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. परिवार ने विदेश मंत्रालय से सभी को वापस लाने की मांग की है.
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
