
हापुड़ प्रवीण सेठी का बरेली लोहड़ी उत्सव में सम्मान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के प्रवीण सेठी का बरेली में आयोजित लोहड़ी उत्सव में चांदी की गौ माता का प्रतीक चिन्ह व मुनक्के की माला पहनाकर स्वागत किया।
पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी का बरेली में लोहड़ी के विशाल प्रोग्राम में पंजाबी समाज द्वारा बरेली के पंजाबी समाज के अध्यक्ष संजय आनंद महिला समाज अध्यक्ष मनीषा आहूजा देवराज चंडोक सोनिया सेठी व महिला पंजाबी समाज ने चांदी की गौ माता का प्रतीक चिन्ह मुनक्के की माला शॉल पहनकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी ने कहा कि पंजाबी समाज का विशेष लोहड़ी का त्यौहार पूरे उत्तर प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में लोहड़ी का विशाल उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।इस कार्यक्रम में प्रांत संघ संचालक शशांक भाटिया राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बलदेव सिंह औलख पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा आदि रहे।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
























