हापुड के प्रवीण सेठी को बरेली में मिला सम्मान

0
194







हापुड के प्रवीण सेठी को बरेली में मिला सम्मान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पंजाबी समाज को एक मंच पर एकत्र करने में जुटे व पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक हापुड निवासी प्रवीण सेठी को बरेली में एक शाम बेटियों के नाम लोहड़ी के ऐतिहासिक कार्यक्रम में शॉल पटका, माला तलवार व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रवीण सेठी ने बताया के पंजाबी समाज का लोहड़ी का कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है पूरे उत्तर प्रदेश में 23 जिलों में यह कार्यक्रम रखा गया है और वह उत्तर प्रदेश के समस्त लोहड़ी के कार्यक्रम में जाएंगे।उन्होंने बताया कि बरेली के कार्यक्रम में सहारनपुर के विधायक राजीव गुंबर बरेली के अध्यक्ष संजय आनंद महिला प्रदेश अध्यक्ष मनीष आहूजा पलिया विधायक रोमी साहनी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शशांक भाटिया ने , शॉल पटका व प्रतीक चिन्ह तलवार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया नोएडा हापुड़ खतौली मुरादाबाद मेरठ गाजियाबाद रुड़की शाहजहांपुर सीतापुर लखनऊ बाराबकी फेजाबाद एटा बस्ती सूरतगुजरात जमशेदपुर आदि समेत पूरे राष्ट्र के लोहड़ी के कार्यक्रम में रहेंगे। प्रवीण सेठी पूरे राष्ट्र मे जाकर पंजाबी समाज को एक सूत्र मे पिरोने का काम कर रहे है।

सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here