रमजान माह में हापुड़ के बाजार हुए गुलजार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रमजान माह शुक्रवार से शुरु होने पर हापुड़ के बाजार भी गुलजार हो गए है। हापुड़ के बाजारों में चहल-पहल व रौनक बढ़ गई। एक तो नवरात्रे तथा दूसरे रमजान एक साथ होने पर व्यापार भी दोगुना दिखाई पड़ रहा है। दुकानदार भी बड़े ही आदर व सम्मान के साथ ग्राहक का स्वागत कर रहे है। रोजेदार खजला, सेवई, ड्राईफ्रुट, फल, कपड़े आदि खरीद रहे है। सभी प्रतिष्ठान देर रात तक खुल रहे है।
रोजा इफ्तार के लिए खजूर, फल, सेवइयां, फैनी आदि खूब बिक रही है। धार्मिक पुस्तकों की भी मांग बढ़ी है। कोरोना काल के बाद रमजान माह में पहली बार उत्साह नजर आया है। कुछ दुकानदारों का कहना है कि महंगाई का असर भी ग्राहकों पर दिखाई पड़ रहा है। रमजान माह में हापुड़ के बाजारों में खूब चहल-पहल है। बाजारों को झंडियों व लाइटों से सजाया गया है।