हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आज की भागती दौड़ती जिंदगी में खुद को फिट रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए सही डाइट और एक्सरसाइज बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर K9 जिम एंड फिटनेस सेंटर लेकर आया है आपके लिए कुछ नई व दमदार मशीनें, वह भी सर्टिफाइड अनुभवी ट्रेनर्स के साथ जहां आप खुद को फिट रख सकते हैं। जिम के संचालक विशाल राजपूत ने बताया कि जिम में अब कुछ नई मशीनें लाई गई है। जिनका दावा है कि हापुड़ में इस तरह की मशीनें नहीं है। K9 जिम एक ऐसा जिम है जहां पर आपको एक ही छत के नीचे जिम के साथ-साथ कार्डियो, जुंबा, एरोबिक्स आदि की सुविधा दी जा रही है जिसके लिए अलग-अलग पार्टीशन बनाए गए हैं। यहां छह सर्टिफाइड ट्रेनर्स आने वाले लोगों को ट्रेनिंग देते हैं।
K9 जिम एक ऐसा जिम है जहां आपको फ्री लॉकर की सुविधा भी दी जा रही है। यहां वेट और मशीन की संख्या इतनी है कि एक साथ कई लोग यहां एक्सरसाइज कर सकते हैं। साथ ही अनुभवी कोच के तजुर्बे का फायदा भी ले सकते हैं। जिम में आने वाली महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर्स और पुरुषों के लिए पुरुष ट्रेनर्स हैं। अधिक जानकारी के लिए अभी कॉल करें 9045760512. पता गोपाल वाटिका के सामने, फ्रीगंज रोड, हापुड़
SIR नोटिस के निस्तारण के दौरान बिजली गुल, मोबाइल की रोशनी में किया काम
🔊 Listen to this SIR नोटिस के निस्तारण के दौरान बिजली गुल, मोबाइल की रोशनी में किया काम हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एस.आई.आर के तहत नोटिस मिलने के बाद मतदाता हापुड़…
Read more






















