हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में हेल्थ सप्लीमेंट का कारोबार करने वाला शोएब दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसपर अपनी शादीशुदा प्रेमिका के पति की हत्या का आरोप है. शोएब पर प्रेमिका जीवा के पति मोइनुद्दीन की हत्या में शामिल होने का आरोप है. दिल्ली पुलिस ने शोएब, मृतक की पत्नी और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
17 मई का है मामला:
बता दें कि मामला दिल्ली का है जब 17 मई को दरियागंज में वर्कशॉप संचालक और प्रॉपर्टी कारोबारी मोइनुद्दीन की हत्या हो गई. पुलिस का दावा है कि वारदात में हापुड़ का हेल्थ सप्लीमेंट कारोबारी मेरठ निवासी शोएब भी था जिसने वारदात को अंजाम देने के लिए एक सुपारी किलर को छह लाख रुपए दिए और पांच हजार रुपए की चोरी की बाइक खरीदी. पुलिस ने जब मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ.
हापुड़ में करता है कारोबार:
मूल रूप से मेरठ का निवासी शोएब शादीशुदा है जोकि हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित एक प्लाजा में हेल्थ सप्लीमेंट का कारोबार करता है जिसे दो साल पहले शादीशुदा महिला और तीन बच्चों की मां जीबा कुरैशी से प्यार हो गया. इस दौरान उसने दिल्ली में जाकर कई बार जीबा से मुलाकात भी की. जीबा ने इस दौरान बताया कि 25 साल पहले 15 साल की उम्र में उसकी शादी मोइनुद्दीन से कर दी जो वर्कशॉप के साथ-साथ प्रॉपर्टी का कारोबार भी करता है. जीबा ने अपने प्रेमी और एक बच्चे के पिता शोएब को बताया कि उसका पति नशे का आदी है जो शराब पीकर उसके साथ मारपीटाई करता है. दोनों ने मोइनुद्दीन को मौत के घाट उतार कर निकाह करने का फैसला लिया.
बुलाया सुपारी किलर:
इसके लिए शोएब ने गाजियाबाद से एक सुपारी किलर को मोइनुद्दीन की हत्या करने के लिए छह लाख रुपए दिए जिसने 5 बार मोइनुद्दीन की हत्या का प्रयास भी किया लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से वह सफल नहीं हो सका. ऐसे में उसे एक और साथी की जरूरत पड़ी. जीबा कुरेशी लगातार पति की मौत का दबाव अपने प्रेमी पर बना रही थी. ऐसे में शोएब ने मेरठ से पांच हजार रुपए की एक चोरी की बाइक मंगवाई और खुद ही सुपारी किलर के साथ मैदान में उतर गया जिन्होंने दरियागंज में प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या कर दी और बाइक दरियागंज में छोड़कर मेरठ आ गया.
सूचना पाकर दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जीबा कुरैशी की फोन डिटेल्स खंगाली और शोएब तक पहुंची जिसके बाद मामले का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने हेल्थ सप्लीमेंट कारोबारी शोएब को गिरफ्तार कर लिया.
मेरठ से आता था हापुड़:
बता दें कि शोएब हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित एक प्लाजा में किराए की दुकान पर फूड सप्लीमेंट का कारोबार करता है. वह अक्सर मेरठ से हापुड़ आता जाता था जो कभी-कभी हापुड़ में भी रुकता था. शोएब शादीशुदा है जिसकी एक संतान भी है जो कि फिलहाल दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सलाखों के पीछे हैं.
अब Makeup Booking पर पाएं 20% तक Discount : 8218124225
