हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : ग्रेटर नोएडा के जेवर में अगले तीन वर्ष में बन कर तैयार हो जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जनपद हापुड़ के विकास को गति मिलने की उम्मीद है और हापुड़ चार एक्सप्रेसवे का हब बन जाएगा। जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधार शिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रखी।
मुरादाबाद मंडल, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद तथा नोएडा की सीमाएं सटी हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, मेरठ-बदायूं हाईवे, गढ़ मेरठ हाईवे तथा ईस्टर्न व वेस्टर्न पेरीफेल जनपद हापुड़ की सीमा से सटे है। जेवर हवाई अड्डे आने-जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्री हापुड़ से ही होकर जाएंगे।
एक जनपद एक उत्पाद के तहत हापुड़ में पेठा, पापड़, बर्तन, आलू व गन्ना से बनने वाले उत्पादों को बढावा देने तथा औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने की योजनाओं को कार्यन्वित करने में प्रदेश सरकार जुटी है।
CALL TANARA DESIGNS FOR INTERIORS, FURNITURE, DECOR @ 7457852854
