हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की बेटी गुंजन रानी ने जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है. गुंजन रानी का चयन यूपीएचईएससी-असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित विषय) के पद पर चयन हुआ है. हापुड़ की मीनाक्षी रोड पर स्थित बनारसी पुरा की रहने वाली गुंजन रानी पुत्री महेंद्र सिंह ने हापुड़ के आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, हापुड़ के एसएसवी पीजी कॉलेज और आईआईटी दिल्ली से शिक्षा उत्तीर्ण की है जो कि वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अंतर्रविषयक गणितीय विज्ञान केंद्र से पीएचडी कर रही हैं.
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
