हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की हावोहवा अभी भी खराब श्रेणी में है। हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स शुक्रवार को 275 अंक दर्ज किया गया। यदि गुरुवार की बात करें तो दोपहर करीब तीन बजे के आसपास हापुड़ का एक्यूआई 258 अंक दर्ज किया गया। हापुड़ की हवा पिछले कई दिनों से खराब श्रेणी में बनी हुई है। मंगलवार की बात करें तो हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के आंकड़े को पार कर गया था जो धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी भी खराब है जिसकी वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हापुड़ की हवा इतनी खराब श्रेणी में है कि यह लोगों को बीमार बनाने के लिए काफी है। लोगों को गले में खराश व आंखों में जलन की शिकायत हो रही है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851

