हापुड के अनिल बाजपेई को मेरठ में मिला सम्मान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):मेरठ के सेलीब्रेशन हाल में निरुपमा प्रकाशन द्वारा आयोजित सिने स्क्रीन अवार्ड 2024 के भव्य समारोह में हापुड़ नगर के प्रतिष्ठित कवि एवं साहित्यकार डा अनिल बाजपेई को हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में कई बॉलीवुड एवं टी वी स्टार्स,सिंगर्स उपस्थित थे मिशन कश्मीर में काम करने वाले राजीव सक्सेना, बॉलीवुड एवं टी वी स्टार् ऋषि भूटानी,अल्पना सुहासिनी,ज्ञान दीक्षित को भी सम्मानित किया गया।
तमाम बोली वुड स्टार्स के मध्य डा अनिल बाजपेई के काव्य पाठ को बहुत वाहवाही मिली।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर